Rahul Dravid to take over National Cricket Academy to nurture next generation | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Former Indian cricketer turned cricket administrator Rahul Dravid will now play a crucial role in shaping the future of the young cricketing talents in India. The batting legend will now have the responsibility of running the prestigious and all important National Cricket Academy (NCA).The coach of the Under-19 World Cup winning cricket team, who is an inspirational figure for upcoming cricketers, will not just lead the NCA but also develop the coaching facilities of the centre.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस समय इंडिया अंडर-19 और इंडिया-A के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। एक खिलाड़ी के रुप में कई उपलब्धियां हासिल करने के बाद द्रविड़ ने एक कोच के रुप में भी भारतीय क्रिकेट की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इतनी सारी भूमिकाएं अदा करने के बाद द्रविड़ एक और जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। राहुल को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण देने और उन खिलाड़ियों के हुनर को निखारने की जिम्मेदारी दी गई है।

#RahulDravid #NCA #BCCI #U19Coach
Recommended