Qissa Cricket Ka: When Rahul Dravid helped Kevin Pietersen how to play spin bowling | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
What was more really bothering too much for KP was that he was dismissed by spinners on both occasions. Pietersen had finally turned to his RCB teammate Rahul Dravid seeking advice on how to effectively play and cope with the pressure of spinners, especially Shakib Al Hasan and Abdur Razzak. After the query was raised, Rahul Dravid wrote a letter to the English cricketer. Kevin Pietersen has also mentioned this incident in his autobiography titled ‘KP: The Autobiography’.

साल 2010 की बात है. इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी. पीटरसन पर रन बनाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था क्योंकि 2008 से उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरने से पहले पीटरसन ने द्रविड़ के साथ फोन पर बात की. बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में पीटरसन ने उस फोन कॉल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, ''मैंने द्रविड़ से फोन पर बात की और स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने के गुर सीखे. द्रविड़ के साथ मैं आईपीएल में खेल चुका था साथ ही भारत के ख़िलाफ़ खेलते हुए भी मैंने उन्हें करीब से देखा था कि वे किस तरह स्पिन गेंदबाजी का सामना करते हैं.''

#KevinPietersen #RahulDravid #England
Recommended