इस गांव में होलिका दहन करना ही भूल गए लोग, अब अनिष्ट के भय से पूछ रहे नया मुहूर्त
  • 5 years ago
rajasthan/barmer peoples forgot holika dahan

बाड़मेर। देश भर में बुधवार की रात लोगों ने होलिका (Holi 2019) का दहन किया लेकिन, राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक जगह लोग होली का दहन करना ही भूल गए। जब दिन के उजाले में इस बात का पता चला तो हर कोई हैरत में पड़ गए। अब लोग पंडित के पास जाकर नए मूहुर्त के बारे में पूछ रहे है।

गुरुवार की रोज देश जहाँ होली के रंगों से सराबोर रहा वही बाड़मेर के एक मोहल्ले के लोग हैरान और परेशान हैं। क्योंकि यहाँ रात में एक होलिका का दहन नहीं हो पाया। बाड़मेर जिला मुख्यालय के पाबूजी का मंदिर, श्री श्रीयादे नगर, कोजानियों की ढाणी में लोगों ने होलिका बनाई और इसको दहन करना गए।

Recommended