जहां बना रहे थे शौचालय, निकला शिव मंदिर, वीडियो हुआ वायरल

  • 5 years ago
लखीसराय के एक घर में शौचालय निर्माण के लिए टंकी खुदाई के दौरान छोटे शिव मंदिर के पुरातात्विक अवशेष निकला है. इसको लेकर ग्रामीणों मे काफी कोतूहल है. पुरातात्विक अवशेष को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है. मामला सूर्यगढा प्रखंड के अरमा गांव स्थित बिंदपुर मुहल्ले का है. बताया जाता है कि शौचालय निर्माण के लिए नंदू बिंद के घर में टंकी खुदाई के दौरान लगभग आठ फीट की गहराई में मूर्तियां मिल ने लगी. खोदाई में प्राप्त सारी मूर्तियां पाल वंश काल खंड की बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले अरमा गांव में खुदाई के दौरान दर्जनों पुरातात्विक महत्व की मूर्तियां मिली थी.(राकेश की रिपोर्ट)

Recommended