शिक्षा का मंदिर बना थिएटर, बच्चों के साथ लेटकर फिल्म देख रहे थे टीचर

  • 6 years ago
shamli teacher laying down on the classroom wating movie with primary students

'सब पढ़े- सब बढ़ें' को लेकर देश और प्रदेश की सरकारें गंभीर हैं और शिक्षा को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर शिक्षक उन तमाम योजनाओं पर पलीता लगाने से कतई बाज़ नही आ रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद शामली के थानाभवन विकास क्षेत्र के गाँव लाडो माजरी का है जहाँ पर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक छात्रों को पढ़ाने की बजाए कक्षा के अंदर ही लेटकर बच्चों को मोबाइल के फ़िल्म दिखा रहे हैं। बता दे कि मामला थानाभवन विकास क्षेत्र के गाँव लाडो माजरी के प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ पर शिक्षक अरविंद कुमार फर्श पर लेटकर बच्चों को अपने मोबाइल में पिक्चर दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं शिक्षक नाबालिग बच्चों से स्कूल में फावड़े से घास भी साफ करवा रहे हैं। शिक्षक द्वारा स्कूल के नाबालिग बच्चों को पिक्चर दिखाना और उनसे स्कूल के साफ कराना इस बात की तस्दीक करता है कि हमारा आने वाला भविष्य आखिर क्या होगा। ये तो सिर्फ शामली की तस्वीर है लेकिन अन्य जनपदों के हालात भी कुछ सही नहीं हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि शामली से आई इन तस्वीरों को देखने के के बाद इस शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

Recommended