Indian cricketer's families on tour causing Headache to BCCI | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Indian cricketers traveling with their wives, children and nannies have put the BCCI in a spot of bother. The players have been allowed to have their families with them for two weeks during lengthy tours but the BCCI is finding it tough to manage things logistically. Sources said that the BCCI had faced some problems in Australia - like transporting the players, support staff and family members whose number was close to 40.

#BCCI #TouringFamilies #TeamIndia

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन दिनों एक नई समस्या से जूझ रहा है। दरअसल लंबे विदेशी दौरों के लिए बीसीसीआइ ने क्रिकेटरों के परिवार के लिए कुछ वक्त तय किए हैं जब वो उनके साथ रह सकते हैं। इस दौरान क्रिकेटर अपनी पत्नी, बच्चों और परिवारों के साथ यात्रा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआइ को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बोर्ड को खिलाड़ियों व उनके परिवारों के साथ सपोर्ट स्टाफ के आने-जाने को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहां इन सबकी संख्या करीब 40 तक थी।
Recommended