Pakistan PM Imran Khan की Donald Trump को दो टूक, Pak ने नहीं ली America से सुपारी । वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Prime Minister Imran Khan has spoken openly to Pakistan-US bilateral relations. Pak PM Imran Khan said that Pakistan has not taken any supari from the United States. Also said that 'I do not want to have such a relation in which Pakistan should be used as a hire gun - we are given funds to fight someone else's war. We will not allow ourselves to come back in such a situation.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान-अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों पर खुलकर बात की है. पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से कोई सुपारी नहीं ली है. साथ ही कहा कि 'मैं ऐसा रिश्ता बिल्कुल नहीं चाहता हूं जिसमें पाकिस्तान को भाड़े की बंदूक की तरह इस्तेमाल किया जाए- किसी और का युद्ध लड़ने के लिए हमें पैसे दिए जाए. हम खुद को दोबारा ऐसी स्थिति में नहीं आने देंगे.

#ImranKhan #DonaldTrump #Hiredguns
Recommended