Rama Ekadashi Vrat: लक्ष्मी को प्रसन्न करता है रमा एकादशी व्रत, जानें नियम - पूजा विधि | Boldsky
  • 5 years ago
Rama Ekadashi falls in the month of Kartik (October-November). It is also known as Kartik Krishna Ekadashi, Rambha Ekadashi. Rama Ekadashi is observed four days prior to the festival of Diwali. On this day, devotees pray to Lord Vishnu’s Avatar, Lord Krishna. In today's video we will discuss the do's and don't during the fast and puja vidhi.

रमा एकादशी कार्तिक कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बड़े से बड़े पाप से भी मुक्ति मिल जाती है और सुख-ऐश्वर्य के साथ स्वर्ग लोक में आपका स्थान सुनिश्चित होता है। भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी को यह एकादशी सबसे अधिक प्रिय है, इसल‌िए इस एकादशी का नाम रमा एकादशी भी है। इस बार यह एकादशी 3 नवम्बर शनिवार के दिन पड़ रही है। पूजाशास्त्रों के अनुसार दीपावली पर सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा करने से भगवान विष्‍णु की कृपा का फल नहीं मिलता है। इसलिए दीपावली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का शुभारंभ कार्त‌िक कृष्‍ण एकादशी के द‌िन से ही शुरू हो जाता है। दरअसल इस एकादशी का महत्व इसल‌िए भी है, क्योंक‌ि चतुर्मास की यह अंत‌िम एकादशी होती है।आइये जानें इस दिन किस प्रकार उपवास किया जाता है साथ ही जानें पूजा विधि..
Recommended