Shiv Puja on Sharad Purnima: क्यों है शरद पूर्णिमा का इतना महत्त्व, जानें पूजन विधि | Boldsky

  • 6 years ago
Sharad Purnima which is basically a harvest festival and marks the end of monsoon season. It is celebrated on the full moon day of Hindu lunar month of Ashwin and it is regarded as one of the holiest Purnimas in Hindu Calendar. Know here the Shiv Puja Vidhi to follow on Sharad Purnima. Watch the video to know more about the puja and its significance.

शरद पूर्णिमा को आशिवन पूर्णिमा अथवा कुबेर पूर्णिमा भी कहा जाता है। शिव भक्तों के लिए भी शरद पूर्णिमा महत्वपूर्ण है। माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कुमार कार्तिकेय का जन्म भी शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। धर्मग्रंथों के मतानुसार भोलेनाथ ऐसे देवता हैं, जो भक्तों को मनभावन लाभ व सुख देते हैं। शिव स्वयं काल के स्वामी हैं। शाम का समय शिव का होता है, उस समय वह अपने भूत-गणों के साथ भ्रमण पर निकलते हैं। यह समय सांसारिक प्राणियों के लिये शिव कृपा पाने के लिये श्रेष्ठ माना गया है।आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं की शरद पूर्णिमा के दिन किस प्रकार भगवान् शिव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

Recommended