ND Tiwari थे Ram Mandir के शिला पूजन के खिलाफ, Rajiv Gandhi ने बनाया था दबाव | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
ND Tiwari was against of Shila Pujan of Ayodhya Ram Temple. Veteran politician ND Tiwari, who suffered multiple organ failure in July, has died at a hospital in Delhi. It was Mr Tiwari's 93rd birthday today. He was suffering from fever and pneumonia. Watch ND tiwri Biography.
#NDTiwari #NarayanDuttTiwari #RamMandir

नारायण दत्‍त तिवारी का 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्‍ली के साकेत स्थित मैक्‍स अस्‍पताल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली | 1989 में जब वीपी सिंह ने राजीव गांधी के खिलाफ बगावत की और विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर आंदोलन छेड़ा, उस वक्त तिवारी यूपी के मुख्यमंत्री थे. उनके राज में ही अयोध्या में राम मंदिर का शिला पूजन हुआ. नारायण दत्त तिवारी इसके खिलाफ थे. एक बार मुझे दिये इंटरव्यू में तिवारी ने बताया था कि राजीव गांधी और उस वक्त के गृह मंत्री बूटा सिंह के दबाव में वो इसकी इजाजत देने को राजी हुए थे |

Recommended