बोफोर्स कांड के बाद N D Tiwari को PM बनाना चाहते थे Rajiv Gandhi, कांग्रेस नेता ने दिया था ये जवाब
  • 3 years ago
Why Rajiv Gandhi was ready to Quit PM office: पहले पंजाब, फिर गोवा और अब राजस्थान में राजनीतिक संकट झेल रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी कांग्रेस पार्टी के सामने ये पहला मौका नहीं है, जब उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। राहुल और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) जब देश के प्रधानमंत्री थे, जब बोफोर्स घोटाला (Bofors Scam) सुर्खियों में आया। एक किताब में दावा किया गया है कि बोफोर्स में नाम आने के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद से इस्तीफा देना चाहते थे। वह इस दौरान एनडी तिवारी (N D Tiwari) को पीएम बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था। क्या कुछ लिखा है ऐसा दावा करने वाली किताब में, यही बता रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.
Recommended