Shani Pradosh Vrat Katha: हर मनोकामना पूर्ण करता है ये व्रत, जानें कथा - महत्व | Boldsky

  • 6 years ago
Pradosh fast is observed on the 13th day of each lunar fortnight as per the traditional Hindu lunar calendar. This fast is observed on Krishna Paksha, as well as Shukla Paksha. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji explaining the Shani Pradosh Vrat Katha. Watch the video to know more.

शनि प्रदोष व्रत प्रत्येक चन्द्र मास की त्रयोदशी तिथि के दिन रखने का विधान है. यह व्रत कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों को किया जाता है. सूर्यास्त के बाद के 2 घण्टे 24 मिनट का समय प्रदोष काल के नाम से जाना जाता है. सामान्यत: सूर्यास्त से लेकर रात्रि आरम्भ तक के मध्य की अवधि को प्रदोष काल में लिया जा सकता है. यह व्रत उपवासक को बंधनों से मुक्त करने वाला होता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजन किया जाता है. आइये आचार्य अजय द्विवेदी से जानते हैं इस व्रत से जुड़ी विशेष कथा....

Recommended