Shani Pradosh Vrat 2021: शनि प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त ।शनि प्रदोष व्रत पूजा विधि और उपाय । Boldsky
  • 3 years ago
The first Pradosha fast of Vaishakh month will be kept on 8 May. Due to fall on Saturday, this Shani Pradosh will be fasted. According to Hindu Panchang, Pradosh Vrat is kept twice every month. It is kept on the Trayodashi date of Shukla and Krishna Paksha. Religious belief is that worshiping Lord Shiva on the day of Pradosh fast removes all kinds of sufferings from sufferings. While keeping Shani Pradosh fast, Saturn does not get a bad eye.

वैशाख माह का पहला प्रदोष व्रत 8 मई को रखा जाएगा। शनिवार के दिन पड़ने के कारण यह शनि प्रदोष व्रत होगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में प्रदोष व्रत दो बार रखा जाता है। यह शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से समस्त प्रकार के दुख दूर होते हैं। वहीं शनि प्रदोष व्रत रखने से शनि की बुरी नजर नहीं पड़ती है।

#ShaniPradoshVrat #PradoshVrat
Recommended