India Vs England 5th Test: 3 Big reasons of Team India's Defeat | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
England beat India by 118 runs in the fifth and final Test of the five-match Test series and improved the scoreline to 4-1. With just seven wickets needed for victory, Ajinkya Rahane and KL Rahul gave India some hope with some fantastic batting before the Indian vice-captain was dismissed for 37. Rahul continued his fine form with the bat and reached his fifth Test century. Here is the three big reasons of Team India's defeat.#IndiavsEngland, #Teamindia, #viratkohli

ओवल मैच में मिली हार की बड़ी वजह भारत की खराब बल्लेबाजी रही. सिर्फ ओवल टेस्ट मैच की ही नहीं बल्कि पूरी टेस्ट सीरीज हार की यही कहानी रही. भारतीय बल्लेबाजों से ओवल टेस्ट मैच में एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन, एक बार फिर सभी ने धोखा दे दिया. चाहे आप बात शिखर धवन की करें, अजिंक्य रहाणे की या फिर खुद कप्तान विराट कोहली की. किसी भी बल्लेबाज ने अहम मौकों पर रन नहीं बनाए. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दूसरी पारी में शून्य पर आउट हुए. अगर, इस मैच में ये दोनों बल्लेबाज कुछ रन बना लेते या क्रीज पर टिके होते. तो टीम इंडिया को 118 रनों की शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ता.

Recommended