झारखंड: हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

  • 6 years ago
दिल्ली में बुराड़ी के बाद अब झारखंड के हजारीबाग से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. 6 लोगों की मौत इसलिए हैरान कर रही है क्योंकि इसमें 2 लोगों की लाश घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली तो तीन शख्स की धारदार हथियार से हत्या की गई. वहीं परिवार के एक शख्स ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. राजधानी रांची से 90 किलोमीटर दूर हुए इस दर्दनाक मौतकांड से पूरा हजारीबाग सहमा हुआ है. मौत की वजह कुछ लोग परिवार का ऊपर कर्ज बता रहे हैं. मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

Recommended