Ratlam : ताालाब में डुबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

  • last year
Ratlam:  होली का पर्व एक परिवार के लिए मातम का सबक बन गया जब एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत तालाब में डूबने की वजह से हो गई. इसमें कोई रस्म निभाने के लिए नवविवाहिता पानी में उतरे इस दौरान वो डुबने लगे जिसे बचाने उसका भाई और बहन भी गये लेकिन चारों तालाब में डूब गये. सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख का ऐलान किया गया है.

Recommended