IPL 2018 : AB de Villiers Big Record That No One Can Break | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
AB de Villiers announced his retirement from world cricket on 23rd of may. It was shocking for cricket world but that's the habbit of this Superman. De Villiers has always shocked cricket world whether by his innings or his decision to retire. That's the champion player of cricket. Check out the big records of AB de Villiers that can't be broken.

एबी डिविलियर्स ने भले ही क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया हों. लेकिन, जाते-जाते क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड को अपने पीछे छोड़ते चले गये. जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. यूँ कह सकते हैं कि ये एक आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ा चैलेंज है. आइये एक नजर डालते हैं एबी डिविलियर्स के कुछ बड़े रिकॉर्ड पर जिसका टूटना मुश्किल है. साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने मैदान पर कोहराम मचा दिया था. इस मैच में एबी ने महज 44 गेंदों में 149 रन ठोंक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ नौ चौके और 16 बड़े छक्के निकले. इस मैच में डिविलियर्स ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. ये वनडे क्रिकेट सबसे फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी है. इसी मैच में उन्होंने 31 गेंदों में शतक ठोंक दिए, जोकि वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक है.
Recommended