जस्टिस मिश्रा को हटाने का अभियान छेड़ने वाली कांग्रेस ने लिया यू-टर्न

  • 6 years ago
अब बात सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की। जस्टिस मिश्रा को हटाने का अभियान छेड़ने वाली कांग्रेस ने आज यू-टर्न ले लिया। जिस महाभियोग प्रस्ताव को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया था, उसे कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा हुआ कि कांग्रेस को याचिका वापस लेनी पड़ी। जस्टिस एके सीकरी की अगुवाई में 5 जजों की संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने इस पीठ के गठन पर ही सवाल उठा दिए। याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केस संवैधानिक पीठ में ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया पर ही बहस शुरू कर दी। सिब्बल ने पूछा कि संविधान पीठ के गठन का आदेश किसने दिया और इस आदेश की कॉपी पहले उन्हें मुहय्या कराई जाए। बस इसी पर पेंच फंस गया। सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा कि इस बहस से कोई निष्कर्श नहीं निकलेगा और सिब्बल मुख्य मुद्दे पर जिरह करें। लेकिन सिब्बल अटक गए। जब बेंच ने सिब्बल की दलीलों को नजरअंदाज किया तो सिब्बल ने बेहद चौंकाने वाले अंदाज में याचिका ही वापस ले ली।

Recommended