सामने आया 'तूफान से बातचीत' का ऑडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
  • 6 years ago
Thunderstorm Audio Going Viral Weather Prediction And Weather Update of Sand Storm

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम विभाग ने इन दिनों आंधी-तूफान समेत ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की हुई है। 2 मई को आए तूफान से यूपी और राजस्थान में हुए जान-माल के भारी नुकसान के बाद लोगों में मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर काफी खौफ है। हालांकि अभी तक उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और कुछ हिस्सो में बारिश के अलावा किसी तरह के तूफान की कोई खबर नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'तूफान से बातचीत' का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।

कि मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में तेज आंधी या तूफान आ सकता है। सोमवार रात को हालांकि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में धूलभरी आंधियां चलीं। देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से कुछ पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की भी खबर है। सोमवार रोत को दिल्ली और एनसीआर में आंधी को देखते हुए कई घंटे तक बिजली की सप्लाई भी रोक दी गई थी। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है।
Recommended