सोशल मीडिया पर सबइंस्पेक्टर का गाली गलौज का ऑडियो वायरल

  • 4 years ago
सुलतानपुर । जिले के मोतिगरपुर थाने में तैनात सबइंस्पेक्टर द्वारा फोन पर एक जाति को गाली देना मंहगा साबित होने वाला है , क्योंकि सबइंस्पेक्टर द्वारा एक जाति के लोगों को फोन पर गाली देने और पीटने की वायस रिकार्डिंग वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है । दरोगा ने जेल भेजने की धमकी दी है । दरोगा का गाली देने की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक्शन में आये एसपी शिवहरि मीणा ने सबइंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है ।

मामला है मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मोतिगरपुर बाजार का । जहां के रहने वाले शशिकेश शुक्ल की पत्नी का विवाद हो गया था । शशिकेश शुक्ल की पत्नी आरती ने मोतिगरपुर थाने में पति पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया था । दो दिन बाद पति -पत्नी में सुलह की बात होने लगी । इस बात की जानकारी शशिकेश शुक्ल ने दरोगा विवेचक राजकुमार यादव को फोन पर दी । सबइंस्पेक्टर राजकुमार यादव ने फोन पर ही जातिसूचक गालियां देने लगे और जेल भेज देने की धमकी देते हुए भलाबुरा कहा । दरोगा राजकुमार यादव द्वारा दी गई गाली गलौज और जेल भेज देने की धमकी का सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो गया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।

Recommended