नरोदा पाटिया केस: गुजरात HC ने VHP नेता बाबू बजरंगी की उम्रकैद बरकरार, माया कोडनानी को किया बरी

  • 6 years ago
साल 2002 में हुए नरोदा पाटिया नरसंहार मामले पर गुजरात हाई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी को निर्दोष करार दिया है, जबकि बाबू बजरंगी की आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी है. कोर्ट ने हरीश छारा और सुरेश लंगड़ा को भी दोषी करार दिया है. इस मामले में कोर्ट ने 32 दोषियों में से माया कोडनानी सहित 17 लोगों को रीब कर दिया.

Recommended