SC-ST एक्ट मामले पर केंद्र सरकार को SC का झटका, फैसले पर स्टे देने से इनकार
  • 6 years ago
SC-ST एक्ट मामले में पुनर्विचार याचिका पर केंद्र को बड़ा झटका लगा है । सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर स्टे देने से इनकार कर दिया । भारत बंद के दौरान हिंसा के बाद केंद्र ने कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने फैसला बदलने से इनकार कर दिया.
पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SC-ST एक्ट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो ऐक्ट के खिलाफ नहीं है, लेकिन निर्दोषों को सजा नहीं मिलनी चाहिए । सुप्रीम कोर्ट ने कहा जो लोग फैसले के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हमारा जजमेंट पढ़ा भी नहीं है । इस मामले की अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 3 दिन के भीतर लिखित नोट जमा करने को कहा है ।
Recommended