बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब फेसबुक पर फसाद क्यों है ? क्या फेसबुक का चोरी का डाटा वोट दिलाता है ?

  • 6 years ago
"
फेसबुक मजाक-मजाक में शुरू हुआ। लेकिन अब ये विचारों के आदान-प्रदान का इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है कि फेसबुक पर एक पोस्ट से पूरी दुनिया में किसी भी मुद्दे पर बहस छिड़ जाती है। फिलहाल फेसबुक की कोई पोस्ट नहीं, बल्कि खुद फेसबुक पर अमेरिका से लेकर भारत में बहस छिड़ी हुई है। आरोप है कि नेताओं को सलाह देने वाली एक कंपनी ने फेसबुक से डाटा चुराया। चोरी के डाटा से डोनाल्ड ट्रंप के लिए माहौल बनाया गया | इस खुलासे के बाद भारत में भी बवाल मच गया, क्योंकि यहां भी अब चुनाव में सोशल मीडिया बड़ा हथियार बन चुका है। क्या फेसबुक का चोरी का डाटा वोट भी दिलाता है? बीजेपी और कांग्रेस के बीच अब फेसबुक पर फसाद क्यों है ?"

Recommended