कारोबारी का खाता हैक कर साइबर चोरों ने निकाल लिए 30 लाख

  • 6 years ago
Thirty lakhs rupees cyber theft from account of businessman

मुरादाबाद। साइबर ठगों ने पिलखुवा निवासी स्टील कारोबारी विभोर मित्तल का बैंक खाता हैक करके 10 घंटे के अंदर तीस लाख रूपये ट्रांसफर कर लिए। जब ठग रूपये निकाल रहे थे इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई। कारोबारी का खाता मुरादाबाद के मझोला स्थित मिड कॉरपोरेशन बैंक में है और स्टील का प्लांट बाजपुर में है।
कारोबारी ने तुरंत मुरादाबाद पहुचकर बैंक से सम्पर्क कर जानकारी दी जिसके बाद पता चला मुम्बई और कलकत्ता के खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई की वजह से कारोबारी के 16 लाख रुपये बच गए हैं जिन्हें रिकवर किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कारोबारी ने डिजिटल इंडिया होने पर भी सवाल खड़ा किया।

Recommended