भाजपा विधायक का एटीएम हैक कर साइबर ठगों ने खाते निकाले 45 हजार

  • 6 years ago
Shravasti MLA ram feram pandey got cheated on phone

जिले की इकौना विधानसभा से भाजपा विधायक रामफेरन पांडे ने बताया कि एक अज्ञात युवक ने उनके मोबाइल पर फोन किया और आधार लिंक न होने की वजह से विधान भवन में स्थित बैंक के खाते पर रोक की बात कहते हुये खाते के नियमितीकरण के लिए बातों ही बातों में आधार कार्ड नंबर समेत ए टी एम नम्बर व ओ टी पी मांग ली। इसके बाद विधायक जी के खाते से दो बार मे 45 हजार रुपये निकाल लिये गए। इसकी जानकारी होने के बाद बैंक अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही लखनऊ के हजरतगंज में स्थित साइबर सेल में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी हुई है।

Recommended