Varun Gandhi ने किया MP की Salary Increment का विरोध, Sumitra Mahajan को लिखा Letter|वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Varun Gandhi writes to Lok Sabha Speaker, wants rich MPs to forego salaries. Varun Gandhi wants rich MPs to forego salaries amid rising economic disparity. Varun Gandhi Wants Rich Lawmakers To Forego Salary To Reduce Inequality Gap. BJP lawmaker Varun Gandhi has urged Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan to initiate a "movement" to encourage economically advantaged Lok Sabha members to forego their remunerations for the remaining term of the Lower House.

एक ओर लोकसभा से लेकर राज्यसभा में सांसद जहां अपनी सैलरी बढ़ाने की सिफारिश कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के सांसद वरुण गांधी इसके खिलाफ दिख रहे हैं... पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर लोकसभा में सांसदों की सैलरी न बढ़ाने की अपील की है.. वरुण गांधी ने अपने पत्र में उदाहरण दिया कि 1949 में नेहरू की कैबिनेट ने देश के आर्थिक हालत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया था कि वो उनकी पूरी कैबिनेट तीन महीने तक सैलरी नहीं ले लेगी...बीजेपी ने सासंदों की सैलरी बढ़ोतरी को लेकर सपोर्ट किया था ऐसे में वरुण गांधी का ये बयान नई बहस शुरू कर सकता है...
Recommended