Delhi Court ने Women's पर की टिप्पणी , कहा महिला के शरीर पर सिर्फ उसी का हक । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Delhi court has said an important thing about women. Delhi's court says that women have their own body, they have the right to own it. Nobody has any right to harm him. The court of Delhi has heard this matter after hearing a case and declaring it on the verdict. Telling you that the court convicted a person named Ram in the case of sexual harassment of a 9-year-old girl. Along with that he was sentenced to five years in prison. The court convicted the accused, saying that a man is sexually deformed, who is not entitled to any kind of concession.

दिल्ली की एक अदालत ने महिलाओं को लेकर एक अहम बात कही है । दिल्ली की अदालत का कहना है कि महिलाओं का शरीर उनका अपना होता है तो उस पर सिर्फ उन्ही का हक होता है। किसी को भी उसे नुकसान पहुंचाने का कोई हक नहीं है। दिल्ली की अदालत ने ये बात एक केस की सुनवाई करने के बाद उस पर फैसला सुनाते वक्त की। आपको बता दे कि कोर्ट ने एक 9 साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के मामले में छवि राम नामक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए की। इसके साथ ही उसे पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषी को सजा देते हुए कहा कि शख्स यौन विकृत है जो किसी भी तरह की रियायत का हकदार नहीं है।

Recommended