India defeats Australia by 100 runs in U-19 World cup match, Prithvi Shaw shines | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Skipper Prithvi Shaw led from the front with a 94-run knock as India U19 team defeated Australia by 100 runs in their first league game. Pacers Shivam Navi (3/45) and Kamlesh Nagarkoti (3/29) shined with the ball to fold the Aussies' innings. The duo also impressed all with their speed as they shared six wickets among themselves. Nagarkoti hit the deck consistently at a speed in the range of 150kmph and was well supported by Mavi, who also clocked 145 at times. The two pacers tested Australians with their nagging off-stump line. As Indian batsmen looked for some quick runs, Australian medium fast bowler Jack Edwards ended up taking four wickets. It was Edwards, who dismissed Rana and then later added wickets of Abhishek and Shiva Singh (10) to his tally.

न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप का आगाज शनिवार से हो चुका है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच बेहद मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 100 रनोंके बड़े अंतराल से हरा दिया। इस साल टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में भारत और ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे मानी जा रही हैं। ग्रुप बी में यह दोनों टीमें सबसे मजबूत हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप जीता है। टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप-2018 के अपने ओपनिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की है। न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप का आगाज शनिवार से हो चुका है और टीम अपने पहले मुकाबले के लिए तैयार है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला रविवार (14 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। इस साल टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदार टीमों में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया जब आमने सामने होंगी तो सभी की निगाहें कई युवा सितारों पर रहेंगी। ग्रुप बी में यह दोनों टीमें सबसे मजबूत हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्डकप जीता है। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अंडर-19 से निकले सितारे हैं।
Recommended