Bhima Koregaom Violence: Rahul की मौत का कारण बनी उसकी Shivaji वाली Jacket । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Bhima Koregaom Violence: In a program organized on the 200th anniversary of the battle of Bhima-Koregaon, the violence between two factions has raged heavily, a person has died in this violence and many people are being said to be wounded. The name of the person who died in this ethnic violence is Rahul's name. Let me tell you that the mistake of Rahul was just that he had worn a jacket on which Shivaji's face was made, people of 30-year-old Rahul Babaji beat him to death and beaten him. His fault was that he was wearing a jacket with Shivaji's photo.

भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा ने उग्र रुप धारण कर लिया है, इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस व्यक्ति की मौत इस जातीय हिंसा में हुई है उसका नाम राहुल है। आपको बता दे कि राहुल कि गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने ऐसी जैकेट पहन रखी थी जिस पर शिवाजी का चेहरा बना था, 30 साल के राहुल बाबाजी की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। उसका कसूर बस यही था कि उसने शिवाजी के फोटो वाली जैकेट पहन रखी थी ।

Recommended