Donald Trump की Pak को लताड़, अब नहीं मिलेगा Financial Aid | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Donald Trump says no more aid to Pakistan. The President of the United States of America, Donald J Trump on Monday lambasted on Pakistan for taking billions of dollar aid from the US and providing safe haven to terrorists, according to him.

नया साल 2018 लगता है पाकिस्तान के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है.. साल के पहले ही दिन पाकिस्तान को अमेरिका ने लताड़ लगाई है.. अमेरिका की पाकिस्तान को ये लताड़ उसके वित्तीय मदद को लेकर है.. पाकिस्तान अभी तक विश्व को आतंकवाद पर कार्यवाई के नाम पर मूर्ख बना रहा था जिसे अब पूरा विश्व जान गई है और अमेरिका ने अब इस पर कदम भी बढ़ा दिया है.. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है... ट्रंप ने ट्वीट करके पाकिस्तान पर अपना रवैया बताया है... डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को लेकर अमेरिकियों को साफ संदेश देते हुए कहा, ''पाकिस्तान ने हमारे नेताओं को अब तक मूर्ख समझा. 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की अमेरिकी मदद दी गई, जो एक तरह से बेकार गई, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कभी लगाम ही नहीं लगाया. ट्रंप के इस फैसले के पीछे मोदी सरकार की मेहनत भी देखी जा रही है.. क्यों की मोदी सरकार ने हर मंच से पाकिस्तान को बेनकाब करने की कोशिश की है... वहीं, इस बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अमेरिका को जवाब देने की बात कही है. ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट किया, ''हम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जल्द जवाब देंगे. इंशाल्लाह दुनिया को हकीकत का पता चल जाएगा.....तथ्य और काल्पनिक कहानी में अंतर होता है.... पाकिस्तान भले ही कुछ भी कहे लेकिन एक बात तो तय हो गई जो बात भारत इतने दिनों से कर रहा था वो सच निकला और अब अमेरिका के इस रुख से पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं... पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाला मदद बंद होने के बाद पाकिस्तान की वित्तीय हालात काफी बिगड़ सकती है...और पाकिस्तान रोड पर आ सकता है...

Recommended