7th Pay Commission: Yogi Government ने दिया Central Employees को झटका । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
There is a news related to the Seventh Pay Commission. That's bad for central employees. Yogi Sarkar has given a big blow to 26 lakh workers and pensioners of UP. The government has decided to give employees the salary of the seventh pay commission to the first installment instead of giving it in this financial year after March next year. It is being told that the UPA Government has taken this decision due to the farmers' debt waiver. At the same time, the news is going to hurt the central staff.

सातवें वेतन आयोग से जुड़ी एक खबर आई है। जो कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी है । योगी सरकार ने यूपी के 26 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के एरियर पहली किस्त का भुगतान इस वित्त वर्ष में देने की जगह अगले साल मार्च बाद देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है यूपी सरकार ने किसानों के कर्जमाफी के बोझ के चलते यह फैसला लिया है। वहीं ये खबर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दुख देने वाली है ।

Recommended