Aadhaar card को Insurance Policy से link करना IRDA ने किया अनिवार्य । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
After one, it has been compulsory to link several things to the base. In this order, Insurance Regulatory and Development Authority (IRDA) has made it mandatory to link the insurance to the base. IRDA has stated in its order that this new rule will apply to all new and old policies. That is, if you have already taken an insurance policy or you are seeking a new policy, in both cases, you have to link your base to the policy.

एक के बाद एक कई चीजों को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया जा चुका है। इसी क्रम में अब बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इंश्योरेंस को भी आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इरडा ने अपने आदेश में कहा है कि यह नया नियम नई और पुरानी सभी पॉलिसी पर लागू होगा। यानी अगर आपने पहले से कोई इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई हो या फिर आप कोई नई पॉलिसी लेना चाह रहे हों, दोनों ही मामलों में आपको अपने आधार को पॉलिसी से लिंक करना होगा।

Recommended