Aadhaar Card linking with Bank account is exempted if account has these 3 feature । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Reserve Bank of India has kept its clear position for linking the bank account with Aadhaar number. RBI has made it clear that it is mandatory to link the bank account with the base. But let us know that if there are 3 special things in your account then it will not be mandatory for you to link the basis with the account. The RBI has allowed some people to get rid of it.

बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपना स्पष्ट पक्ष रख दिया है। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपके खाते में 3 खास बातें हैं तो आपके लिए आधार को खाते से लिंक करवाना अनिवार्य नहीं होगा। आरबीआई ने कुछ लोगों को इसमें छूट दी है।
Recommended