Pradhyumn Case:आरोपी से मिलकर एक सवाल पूछना चाहती हैं प्रद्युम्न की माँ | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Pradhyumn's mother want to meet accused. she says, "We were demanding a CBI probe for exactly this reason. We were not satisfied with Gurgaon police's probe." She also said she wanted to confront the accused. "We don't know who this kid is. Perhaps Pradhyumn knew him as a student of the same school. I want to ask him why he killed my son," she says. Watch this video for more detsils.

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न हत्याकांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने नया खुलासा कर दिया है। CBI की थ्योरी के अनुसार 11वीं कक्षा के लड़के ने प्रद्युम्न की हत्या की है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई को इस बात पर शक है कि इसी बच्चे ने प्रद्यु्न की हत्या की है। 11वीं के छात्र की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता ने सीबीआई को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि मेरे बेटे को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मेरे बेटे ने खुद प्रद्युम्न की हत्या की जानकारी माली से लेकर सबको दी थी। आज 11वीं के इस छात्र से पूछताछ की जाएगी। वहीं घटना में नया मोड़ आने के बाद प्रद्मुम्न के परिजनों के उस दावे को भी बल मिल गया है कि जिसमें वो लगातार कह रहे थे कि CBI जांच से ही मामले का सच सामने आएगा। 11वीं कक्षा के छात्र का नाम सामने के आने के बाद प्रद्युम्न की मां ज्योति ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो आरोपी छात्र से खुद मिलना चाहती हैं। ज्योति के अनुसार वो पूछना चाहती है कि छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या क्यों की? पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended