Pradyuman Case: CBI ने कुछ ऐसे खोली Haryana Police की पोल | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
In the case of Pradyumna murder ,the CBI revealed that it is a 11th class student behind this murder. After that, the Haryana police's claim that Pradyuman was killed by the conductor, and the conductor himself accepted this matter in front of the media. But all the lies of the Haryana Police were opened by the CCTV footage of school. In CCTV footage it has emerged that the accused student can be seen in the footage, he was going to the school's toilet where Pradyumna was killed. Watch this video for more details.

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्यु्म्न हत्या के मामले में सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया कि इस हत्या के पीछे 11वीं कक्षा का छात्र है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस के उन तमाम दावों की पोल खुल गई है जिसमे हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि प्रद्यु्म्न की हत्या बस कंडक्टर ने की थी, यही नहीं खुद बस कंडक्टर ने खुद इस बात को मीडिया के सामने स्वीकार किया था। लेकिन हरियाणा पुलिस के इन तमाम झूठ के पुलिंदे को स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोलकर रख दिया। सीसीटीवी फुटेज में यह बात निकलकर सामने आई है कि आरोपी छात्र को फुटेज में देखा जा सकता है, वह स्कूल के शौचालय में जाते हुए दिख रहा था, जहां पर प्रद्युम्न की हत्या हुई थी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended