HARMANPREET के पिता बोले, मेरी तो है ये ही चाहत । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Indian Women's Cricket Team's Star player Harmanpreet Kaur's father and mother said that their daughter gave them the moment to feel proud on her. What else her father and mother said know in this video..

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी साबित होने वाली हरमनप्रीत कौर के पिता ने कहा कि उनकी अपनी बेटी और भारतीय क्रिकेट टीम से एक बड़ी चाहत है. वहीं कौर की माँ ने कहा कि जिस तरह उनकी बेटी ने उनके परिवार को गर्व भरे पल दिए हैं वे चाहती है कि देश की हर माँ अपनी बेटी को अपने सपने जीना का मौका दे ताकि उनकी बेटियां भी उन्हें गर्व महसूस करवा सके.

Recommended