Harmanpreet kaur smashes third fastest fifty in Womens ODI Cricket| Oneindia Sports
  • 3 years ago


Veteran Punam Raut's third ODI hundred and Harmanpreet Kaur's scintillating 35-ball 54 powered the Indian women's team to a competitive 266 for four against South Africa in the fourth match here on Sunday. The 31-year-old Raut struck 10 boundaries in her unbeaten 104 at the Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium here. Harmanpreet smashed seven fours and a six, reaching her half-century in only 33 balls before falling to a slower ball.

टीम इंडिया की उपकप्तान हरमनप्रीत कौरका बल्ला अब तक तो खामोश ही था. पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में इस बल्लेबाज ने कमाल की इनिंग्स खेली. अपने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को हरमनप्रीत कौर ने रिमांड पर लेते हुए खूब कूटा. हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 154.29 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली वो तीसरी महिला क्रिकेटर हैं.

#PunamRaut #HarmanpreetKaur #TeamIndia
Recommended