China की दादागिरी खत्म, India, Japan, US समंदर में दिखाएंगे ताकत| वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
India's aircraft carrier INS Vikramaditya, Japan's largest warship JS Izumo and super- carrier Nimitz of the US will be part of the Malabar exercise, a mega naval war game beginning Monday, amid increased Chinese activities in the Indian Ocean. A number of other frontline ships, submarines and fighter jets of the three countries will be part of the over week-long drill in the Bay of Bengal which is taking place in the backdrop of a major military face-off between armies of India and China in the Sikkim section

सिक्किम सीमा विवाद के कारण चीन के साथ जारी तनातनी के बीच 10 जुलाई से भारत के साथ अमेरिका और जापान मालाबार सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। सभी देशों ने अपने टॉप जंगी बेड़ों को इस अभियान में शामिल होने के लिए भेजा है। सैन्य युद्धाभ्यास में 15 जंगी बेड़े, दो सबमरीन और ढेरों फाइटर जेट्स, टोही विमान व हेलिकॉप्टर हिस्सा लेंगे। इस अभ्यास की टाइमिंग बेहद अहम है क्योंकि सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राइजंक्शन के नजदीक बीते दो हफ्तों से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने डटे हुए हैं।

Recommended