Ringworm infection: Home Remedies | दाद के लिए करें यें घरेलू उपाय | Boldsky
  • 7 years ago
Ringworm infection is a common skin infection that happens to people during monsoon. A number of different fungi species are behind this infection. The symptoms of ringworms include scaly, dry and rough skin with round red spots. One may also be a victim to fever and swelling of lymph nodes. Being a highly contagious disease, it is a good idea to treat it immediately with the right care. Although there are a few creams intended to cure the infection, it must be noted that many of them don't work and a majority of them have side effects associated with it. Luckily, there are natural remedies that one may use to get rid of this contagious infection. Here is a list of a few natural remedies that you can resort to at the comfort of your home. Watch the video to know more.

रिंगवर्म या दाद एक सामान्य त्वचा इन्फेक्शन है जो ज्यादातर मानसून के मौसम में होता है। इस मौसम में कवकों (fungi) की विभिन्न प्रजातियां उत्पन्न होती हैं इनकी वजह से त्वचा पर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है । दाद का यह मुख्य लक्षण है। इससे पीड़ित व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है और उसके लिम्फ नोड में सूजन हो जाती है। दाद सबसे अधिक संक्रमित रोग है इसलिए बेहतर यह है कि इन्फेक्शन होते ही तुरंत और अच्छी तरह से इसका इलाज कराएं। हालांकि स्किन इन्फेक्शन से निजात पाने के लिए बाजार में कुछ क्रीम भी मौजूद हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इनमें से ज्यादातर क्रीम सही तरीके से काम नहीं करती हैं और स्किन पर इनका साइड इफेक्ट पड़ने लगता है। जबकि कुछ ऐसे प्राकृतिक घरेलू उपचार भी मौजूद हैं जिसके जरिए आप इस संक्रमण से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे ही कुछ ख़ास घरेलू उपायों के बारे में जाने जिन्हें आप घर पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। और जाननें के लिए देखें वीडियो.
Recommended