Ekadashi 2017: Why we don't eat rice on Ekadashi | एकादशी पर क्यों नहीं खाते चावल | Boldsky

  • 7 years ago
It is believed that rice and anything made of it are not eaten on Ekadashi day. But do not know what is the truth behind it. Watch here our astrologer Acharya Ajay Dwivedi who will explain the truth behind the fact, why we don' eat rice on Ekadashi.

पद्म पुराण के अनुसार एकादशी के दिन भगवान विष्णु के अवतारों की पूजा विधि-विधान से की जाती है। माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। साथ ही इस दिन दान करने हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है। यह पुराने समय से चली आ रही है कि एकादशी के दिन चावल और इससे बनी कोई भी चीज नहीं खाई जाती है। लेकिन इसके पीछे सच्चाई क्या है यह नहीं जानते हैं। जब भी हम यह बात सुनते होंगे कि आज एकादशी है और आज चावल नहीं खाए जाते है, तो हमारे दिमाग में एक ही बात है कि ऐसा क्यों है, आइए जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से की ऐसा क्यों है....

Recommended