Rama Ekadashi 2020: जानें इस एकादशी को क्यों कहते हैं 'रमा एकादशी' ? | Boldsky

  • 3 years ago
Ekadashi fast holds an important place in Hinduism. There are twenty-four monoliths each year. When Adhikamas or Malamas comes, then their number increases to 26. The name of Ekadashi of Kartik Krishna Paksha is Rama. It is going to destroy big sins. This year, Rama Ekadashi fast will be observed on 11 November i.e. on Wednesday. Worshiping Lord Vishnu along with Lakshmi on Rama Ekadashi also brings wealth and auspicious benefits. Lets Know why it is called Rama Ekadashi.

Rama Ekadashi 2020: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं. जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी का नाम रमा है. यह बड़े-बड़े पापों का नाश करने वाली है. इस साल 11 नवम्बर यानी बुधवार के दिन रमा एकादशी व्रत किया जाएगा. रमा एकादशी पर लक्ष्मी जी के साथ विष्णु भगवान का भी पूजन करने से धन वर्षा और शुभ लाभ की प्राप्ति होती है | आइए जानते है क्यों कहते है इसे रमा एकादशी |

#RamaEkadashi2020 #RamaEkadashiVrat

Recommended