Bhavani Devi strikes gold in fencing championship at Reykjavik | वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Indian fencer C A Bhavani Devi struck gold in the Turnoi Satellite Fencing Championship at Reykjavik (Iceland). Bhavani Devi, who hails from Chennai, defeated Great Britain’s Sarah Jane Hampson 15-13. En route to the final, she also defeated Jessica Corby 15-11 in the semifinal.,With this win, Bhavani Devi has also become the first Indian to win a gold medal in an international fencing event. She had previously won a silver medal.

भारत की सीए भवानी देवी ने फेंसिन्ग यानी तलवारबाजी में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीत लिया है। आइसलैंड के राजधानी रैकजविक में आयोजित टर्नोई सैटेलाइट फेंसिन्ग चैंपियनशिप में भवानी देवी ने यह कामयाबी हासिल की। उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड की सराह जेन हैम्पसन को 15-13 से मात दी।,,चैन्नई की भवानी देवी ने सेमीफाइनल में एक और ब्रिटिश तलवारबाज जैसिका कॉर्बी को 15-11 से हराया था। भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। इससे पहले वो इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी जीत चुकीं हैं। भवानी देवी फिलहाल थालासरी के स्पोर्ट्स सेंटर में ट्रेनिंग कर रहीं हैं।

Recommended