बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर लोग कर रहे गंगा स्नान

  • 8 years ago
आज कार्तिक पूर्णिमा है। राजधानी पटना में गंगा घाट पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। लोग आज सुबह से ही गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ रहे हैं। काफी तादाद में लोग स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। साथ ही गंगा घाट पर कुछ ऐसे दृश्य भी देखने को मिल रहे हैं जो काफी अलग हैं। यहां कई ओझा पहुंचे हुए हैं जो भूत बाधा दूर करने का दावा कर रहे हैं। काफी संख्या में लोग भूत को भगाने के लिए ओझाओं की शरण में पहुंच रहे हैं। जिसके एवज में ओझा काफी रुपये वसूल रहे हैं। दूसरी ओर बकरी के बच्चे को भी खरीदा और बेचा जा रहा है, जिनकी मन्नतें पूरी हो जाती हैं वो इन्हें गंगा की धार की डुबोते हैं फिर उसे निकालकर उसकी पूजा करते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के साथ ही घाटों पर ये नजारा हर साल देखने को मिलता हैं।

Recommended