'मन की बात' में बोले PM: कुछ लोग अभी भी कालेधन को सफेद कर रहे हैं

  • 7 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। नोटबंदी के फैसले के बाद यह पीएम के ‘मन की बात’ का पहला संबोधन है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने पैसे बचाने के लिए गरीबों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि नोटबंदी का फैसला सामन्य नहीं था लेकिन देशहित में जरुरी था। उन्होंने कहा कि देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर आया है। देशवासियों से अपील करते हुए पीए ने कहा कि मुझे आपकी मदद चाहिए और विश्वास है कि देश के करोड़ों नौजवान यह काम करेंगे, आज से ही संकल्प लीजिए कि आप कैशलैस इकोनॉमी का हिस्सा बनेंगे।

Recommended