भोपाल एनकाउंटर पर दिग्गी राजा ने उठाए सवाल

  • 8 years ago
सेंट्रल जेल भोपाल से आठ सिमी आतंकियों के भागने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह का कहना है कि आतंकी सरकारी जेल से भागे हैं या किसी विशेष योजना के तहत उन्हें भगाया गया है। इसकी जांच होना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनकाउंटर की जांच के साथ-साथ जेल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े होते है कि सिमी के ही आतंकी क्यों जेल से भागते है चाहिए वो खंडवा जेल हो या फिर भोपाल जेल हो और कैदी क्यों नहीं भागते है। खंडवा जेल से भागने पर सिमी आतंकी अलग-अलग हो जाते है और भोपाल जेल से भागने पर सारे कैदी सुबह तक एक सात दिखते है। उनके पास कोई हथियार नहीं होता है, उनके पास ब्रांडेड कपड़े कहां से आते है?

Recommended