भोपाल एनकाउंटर पर बोले सीपीआइ नेता डी राजा

  • 8 years ago
भोपाल सेंट्रल जेल से भागे सिमी के आठ आतंकवादियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों की फेहरिस्त में अब सीपीआई नेता डी राजा भी आ गए है। डी राजा ने कहा कि ये एनकाउंटर कई तरह के सवाल खड़े करता है। जिसमें जेल की सुरक्षा, जेल प्रशासन की लापरवाही, भागे गए कैदियों के पास हथियार कहां से आए आदि। इन सवालों का जवाब कौन देगा? इन सबकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में सीपीआइ नेता डी राजा ने हाईलेवल न्यायिक जांच की मांग की है।

Recommended