KHARI KHARI BATEN

@kharikharithetruetalks
चेनल " खरी खरी " मे आप सभी का स्वागत है ।
इस चेनल पर आप के लिए धर्म और ज्ञान की बातें रोचक प्रकार से प्रस्तुत की जाएगी, यहाँ पर जो भी कथाएं, माहिती, जानकारी दी जाएगी जिसका आधार भारतवर्ष के महान साहित्य और पुराण होंगे। यह जानकारी आप के लिए रोचक बने इसलिए इसमे कल्पना शक्ति का प्रयोग किया जाएगा परंतु इससे कथा का मूल तत्व और हमारे जो महान पौराणिक पात्र है उनका किसी भी प्रकार से अपमान किया नहीं जाएगा।
हमारी इस चेनल का किसी भी प्रकार से यह उद्देश्य नहीं होगा कि किसी की भी भावनाओं को आहत किया जाए, हम यहाँ पर हर एक का सम्मान करते हुए हमारी बात आप के समक्ष रखने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
हमारे देखनेवालों से यह अनुरोध है कि आप को कोई भी प्रकार से हमारे वेद, पुराण और कथाओं के विषय मे जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और हमारे चेनल को सबस्क्राइब जरूर करे।