• last year
अहमदाबाद में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं मां शारदा, गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के श्री चरणों में नमन करता हूं। आज का यह कार्यक्रम श्रीमद् स्वामी प्रेमानंद महाराज की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। मैं उनके चरणों में भी नमन करता हूं। महान विभूतियों की ऊर्जा कई सदियों तक संसार में सकारात्मक सृजन को विस्तार देती रहती है, इसलिए आज स्वामी प्रेमानंद महाराज की जयंती के दिन हम इतने पवित्र कार्य के साक्षी बन रहे हैं। लेखांबा में नवनिर्मित प्रार्थना सभागृह और साधु निवास का निर्माण, ये भारत की संत परंपरा का पोषण करेगा।

#PMModi #PMNarendraModi #virtuallyaddresses #RamakrishnaMath #Ahmedabad #MaaSharda #GurudevRamakrishnaParamahamsa #SwamiVivekananda #birthanniversaryofSrimatSwamiPremanandaMaharaj #Gujrat

Category

🗞
News

Recommended