• 4 weeks ago
मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ बहुत ही दिलचस्प और रोमांचक घटनाएँ देखने को मिलेंगी। रूही मुन्नी के परिवार की तलाश में है, जबकि रूही, मुन्नी के परिवार को ढूंढने के लिए एक जगह जाती है। वहाँ उसे एक अजीब महिला मिलती है, जिसका चेहरा मुखौटे से ढका होता है। रूही उस महिला की मदद करती है, और जब वह महिला अपना चेहरा धोती है, तो कुहू हैरान रह जाती है क्योंकि वह महिला कमला निकलती है। कुहू यह जानकर चौंक जाती है कि कमला जिंदा है, और कमला उसे मुन्नी की सच्चाई बताएगी। यह सुनकर रूही बहुत क्रोधित हो जाती है, और बाद में परिवार के सभी सदस्य भी इस रहस्य के बारे में जान जाएंगे।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode

Category

📺
TV

Recommended