• last month
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली (Delhi)के पर्यावरण मंत्री( Environment Minister ) गोपाल राय(Gopal Rai) ने चिंता जताई है,उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर AQI बढ़ गया है..गोपाल राय (Gopal Rai)ने कहा कि आज की रात अहम है। गोपाल राय (Gopal Rai) ने लोगों से दीयों और मिठाई के साथ दिवाली(Diwali) मनाने की अपील की...उन्होंने कहा कि ऐसा करने से प्रदूषण पर रोक लगेगी...और पटाखे नहीं छोड़ने से बच्चों और बुजुर्गों की दिक्कत भी कम होगी।पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस तरह से हम दिल्ली को जहरीली हवा से बचा सकते हैं..गोपाल राय (Gopal Rai)ने कहा कि वैसे पटाखों पर रोक के लिए पुलिस काम कर रही है लेकिन उन्होंने फिर दोहराया कि आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक होना चाहिए।

#delhipollution #delhiaqi #delhifirecrackerban #aamaadmiparty #delhiairpollution #airpollution #delhipollution #delhincr #gopalrai
~CO.360~ED.107~GR.121~HT.96~

Category

🗞
News

Recommended